इटैलियन क्लब अटलांटा ने चैंपियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने राउंड-16 के दूसरे लेग में स्पेनिश क्लब वेलेंसिया को 4-3 से हराया। पहला लेग टीम ने 4-1 से जीता था। इस तरह से टीम ओवरऑल 8-4 से विजेता बनीं। मैच में जाेसिप इलिसिच ने चार गोल किए। 7 साल बाद किसी खिलाड़ी ने नॉकराउंड राउंड के मैच में चार गोल किए। वे ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। इसके पहले लियोनेल मेसी, मारियो गोमेज और रॉबर्ट लेवानडोवस्की ऐसा कर चुके हैं।
एक अन्य राउंड-16 के मुकाबले में आरबी लिपजिग ने टॉटेनहम को 3-0 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। मैच में अटलांटा ने अच्छी शुरुआत की। तीसरे मिनट में जोसिप ने पेनल्टी पर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मेजबान वेलेंसिया ने वापसी की। 21वें मिनट में केविन गेमिरो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 43वें पेनल्टी पर एक बार फिर जोसिप ने गोल कर अटलांटा को बढ़त दिलाई। 51वें मिनट में गेमिरो और 67वें मिनट में टोरेस ने गोल कर वेलेंसिया को 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद जोसिप ने 71वें और 82वें मिनट में गोल कर टीम को 4-3 की अजेय बढ़त दिलाई। वे लीग में हैट्रिक गोल करने वाले स्लोवानिया के पहले खिलाड़ी बने।